20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक संघ लगा रहा है नियुक्ति में अवैध कमाई का आरोप, फंसा है शिक्षकों का तबादला व पदस्थापन

देवघर में इंटर एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के चयन तथा 10 वर्षों से कार्यरत शिक्षकों के तबादला के नाम पर अवैध कमाई का खेल चल रहा है. विभागीय पत्र के आलोक में रिक्त पदों पर 626 नवचयनित शिक्षकों का चयन किया गया है. लेकिन, करीब दो माह बाद भी उनका पदस्थापन नहीं किया गया. शिक्षक […]

देवघर में इंटर एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के चयन तथा 10 वर्षों से कार्यरत शिक्षकों के तबादला के नाम पर अवैध कमाई का खेल चल रहा है. विभागीय पत्र के आलोक में रिक्त पदों पर 626 नवचयनित शिक्षकों का चयन किया गया है. लेकिन, करीब दो माह बाद भी उनका पदस्थापन नहीं किया गया. शिक्षक संघ ने आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

देवघर : देवघर में प्रारंभिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर इंटर एवं स्नातक प्रशिक्षित 626 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. नवचयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है. लेकिन, अबतक पदस्थापन नहीं किया गया है. न ही विभागीय आदेश के आलोक में 10 वर्षों से अधिक समय तक एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का तबादला ही किया जा रहा है. जिले के पदाधिकारी द्वारा विभागीय पत्र की उपेक्षा किये जाने की वजह से विभिन्न शिक्षक संघ में काफी रोष व्याप्त है. झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ का आरोप है कि जिले के पदाधिकारी सहित उनके कार्यालय के कर्मचारी सक्रिय रूप से देवघर के राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में नियम विरूद्ध जालसाजी कर अवैध तरीके से लाखों की कमाई की है. बावजूद पूरे मामले पर विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है. विभाग के इस रवैये से आम जनता में गलत संदेश जा रहा है.

जनप्रतिनिधि ने कहा
देवघर में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जायेगी. पैसे के लेनदेन से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच करायेंगे. रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई होगी.
– राज पलिवार, श्रम मंत्री, झारखंड सरकार
विभागीय पत्र के आलोक में च्वाइस के आधार पर पुराने शिक्षकों का तबादला किया जाये. नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन भी जल्द किया जाये. पैसा लेने की कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं मिली है. प्रमाण के साथ लिखित शिकायत प्राप्त होता है तो जांच करायी जायेगी.
– बादल, विधायक, जरमुंडी
अन्य जिलों की तरह देवघर में भी नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग करने के लिए डीसी व डीएसइ से बात करेंगे. ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. पैसों के आरोप में बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. शिकायत मिलने पर सरकार को अवगत करायेंगे. उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे.
– नारायण दास, विधायक, देवघर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel