गोलबंद हुआ मारवाड़ी ब्रह्मण संघ, कहा
एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व कुंडा थाना प्रभारी भी पहुंचे संघ की बैठक में
कहा : धैर्य रखें परिजन, जल्द पकड़े जाएंगे शुभम के हत्यारे
देवघर : रविवार शाम में धोबी टोला स्थित मारवाड़ी ब्राह्मण धर्मशाला में संघ की एक बैठक रामनाथ शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के माध्यम से समाज के लोगों ने छात्र शुभम के हत्यारों को जल्द पकड़ने व पर्दाफाश कराने की मांग की है. बैठक में श्री शर्मा ने कहा कि गंभीर विचार के लिये सभी गोलबंद हुए हैं.
एक महीने तक समाज ने धैर्य रखा, पुलिस पर विश्वास किया. किंतु खेद की बात है कि पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर सकी. बैठक में एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सहित नगर इंस्पेक्टर अजय सिंह व कुंडा थाना प्रभारी रामाशीष बैठा भी पहुंचे थे. पुलिस अधिकारियों ने समाज के लोगों से सहयोग व धैर्य रखने की अपील की.
इंस्पेक्टर का दावा, मिला है सुराग
बैठक में इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स के सहारे कुछ लोगों से पूछताछ की है. कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं. उसी आधार पर साक्ष्य जुटाया जा रहा है. बहुत जल्द आरोपित पकड़े जाएंगे. उन्होंने इशारे-इशारे में यह भी कहा कि अनुसंधान से पता चला है कि आरोपित मृतक परिवार के इर्द-गिर्द के ही हैं.
उम्र से ज्यादा सोचता था शुभम
इंस्पेक्टर ने यह भी कहा कि मृतक अपने उम्र से अधिक सोचता था. अपने से बड़े उम्र के लोगों से भी उसकी दोस्ती थी. सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच की गयी है. उसके कई दोस्तों से भी पूछताछ की गयी. कुछ सुराग भी पुलिस को मिले हैं जो परिजनों से ही शेयर किया जा सकता है. इसके लिये इंस्पेक्टर ने मृतक के पिता को सोमवार की शाम में बुलाया भी.
कौन-कौन थे बैठक में
बैठक में प्रशिक्षु एसआइ नवीन कुमार सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, एके पासवान, एएसआइ दशरथ सिंह, मृतक के पिता सुरेश शर्मा सहित मारवाड़ी ब्राह्मण संघ के विजय कौशिक, राजकुमार शर्मा, जयनारायण शर्मा, शंकर लाल शर्मा, अशोक दायमां, अशोक शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, अरविंद शर्मा, ओमप्रकाश छावछरिया व अन्य उपस्थित थे.