10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय पेंशनर दिवस पर दो वयोवृद्ध किये गये सम्मानित

मधुपुर के स्टेशन स्थित कार्यालय परिसर में आयोजन

मधुपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित पेंशनर कार्यालय परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय पेंशनर दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर समाज के दो सदस्यों के निधन पर शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. मौके पर संगठन के अध्यक्ष केकेपी राय के कहा कि सेवानिवृत्त नागरिकों को सम्मान देने के लिए पेंशनर्स दिवस मनाया जाता है. कहा सुप्रीम कोर्ट ने 1982 को पेंशनर दिवस लागू किया था, तभी से आज तक मनाया जाता है. पेंशनर डे वरिष्ठ नागरिकों के योगदान और सेवाओं को सम्मानित करने का दिन है. ऐसे आयोजन से वरिष्ठ नागरिकों का गौरव बढ़ता है. यह दिन विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने और उनके योगदान को याद करने का दिन है. इस दिन सभी आपस में मिलजुल कर सुख दुख साझा करते हैं. इस अवसर पर वरिष्ठ पेंशनर कारूलाल व कलावती देवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बिहार के बाढ़, कोलकाता, आसनसोल समेत अन्य जगहों से कई पेंशनर शामिल हुए थे. मौके पर रेलवे पेंशनर संगठन के वरिष्ठ सदस्य सुरेश लाल, उपाध्यक्ष हाजी अल्ताफ हुसैन, आरके सिंह, एसपी सिंह, पीसी दास, बीपी यादव, रामशरण महतो, सुंदरलाल सिंह, आशु दास, मो. हामिद अंसारी, बालेश्वर महतो, महेंद्र रवानी, बीके श्रीवास्तव, अरुण पांडे, एकके बारी, अर्चना शर्मा, एमएमएच अंसारी, मो. नईम खान, लालू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel