देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद में मैट्रिक परीक्षा-2014 के लिए देवघर जिले से 17,745 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है. इसमें नियमित छात्रों की संख्या 17,558 व स्वतंत्र छात्रों की संख्या 187 है.
वहीं सिर्फ छात्राओं की संख्या 7,759 है. संबंधित स्कूलों के माध्यम से छात्रों के बीच पंजीयन का वितरण कर दिया गया है. मैट्रिक परीक्षा-2014 के लिए जिले के 108 सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने पंजीयन के लिए वर्ष 2012 में आवेदन किया था. झारखंड अधिविद्य परिषद के शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से सात मार्च 2014 तक होगा. छात्रों के भीड़ को देखते हुए विभाग व प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है. परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 18 नवंबर से 23 नवंबर तक निर्धारित है.
अंची देवी उवि में सबसे अधिक पंजीयन : अंची देवी उवि मधुपुर में 855, एमएलजी उवि मधुपुर में 653, हाइस्कूल सारवां में 577, एसपीएम उवि मधुपुर में 569, एसएस मोहनानंद उवि तपोवन में 489, आरके हाइस्कूल सरसा में 451, आरएल सर्राफ हाइस्कूल में 445, उवि सोनारायठढ़ी में 435, उवि गोपीबांध में 407, कल्याण उवि चुल्हिया में 359 छात्र-छात्राओं ने पंजियन कराया.