20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…

हर की नगरी में जन्माष्टमी पर भगवान हरि पधारे, तो पूरा शहर भक्ति के डूब गया. इस अवसर पर भजन-कीर्तन, जागरण व कथा का आयोजन किया गया. भगवान की घर-घर पूजा की गयी. भक्तों ने दिनभर उपवास रख कर पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. कई भक्तों ने भगवान की कथा का श्रवण किया. शहर के एक […]

हर की नगरी में जन्माष्टमी पर भगवान हरि पधारे, तो पूरा शहर भक्ति के डूब गया. इस अवसर पर भजन-कीर्तन, जागरण व कथा का आयोजन किया गया. भगवान की घर-घर पूजा की गयी. भक्तों ने दिनभर उपवास रख कर पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. कई भक्तों ने भगवान की कथा का श्रवण किया. शहर के एक दर्जन से अधिक मठ-मंदिरों में भगवान नारायण की विशेष पूजा की गयी.
शनिवार को बाबा मंदिर परिसर के राधा-कृष्ण मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, पागल बाबा आश्रम, रिखियापीठ, बालानंद आश्रम, लीला मंदिर, शिक्षा सभा चौक स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर, टावर चौक स्थित बालेश्वरी मंदिर में गोपाल कीर्तन मंडल, भैया दलान में बसंत कीर्तन मंडल, शिवगंगा तट स्थित कीर्तन मंदिर में फुलचंद कीर्तन मंडल, छत्तीसी कीर्तन मंदिर, कालीराखा मातृ कॉलोनी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर, कास्टर टाउन स्थित गोपाल कृष्ण मंदिर, श्री श्याम कीर्तन मंडल, श्रीश्याम परिवार सहित दर्जनों नारायण मठ-कीर्तन मंदिरों में परंपरागत तरीके से भगवान नारायण की पूजा की गयी.
जसीडीह : जसीडीह के आसपास क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. शनिवार को पागलबाबा आश्रम में जन्माष्टमी के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम किये गये. सुबह से पंडितों ने पूजा-अर्चना की व श्रीकृष्ण के जन्म तक कई कार्यक्रम हुए.
आश्रम में शाम से कृष्ण जन्मोत्सव तक कोलकाता, आसाम व देवघर के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया व श्रीकृष्ण के विविध लीलाओं की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर सुशील अग्रवाल, राज कुमार चौधारी, सत्य कुमार टिबड़ेवाल, बसंत फतेहपुरिया, किशोर टिबड़ेवाल, अजय पोद्दार, शंकर जलान, जितेन्द्र रुंगटा थे. जन्माष्टमी को लेकर विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना व कीर्तन का आयोजन किया. एफसीआई गोदाम के परिसर में भी कर्मियों की ओर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर अष्टयाम का आयोजन किया गया.
देवघर : कालीराखा मातृ कॉलोनी में लगातार 23वें साल जन्माष्टमी परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम होगा. शनिवार सुबह 10 बजे अखंड हरिनाम संकीर्तन सह हवन-यज्ञ शुरू किया गया. रविवार छह सितंबर को पूर्णाहूति की जायेगी.
इसमें दिल्ली, यूपी, एमपी, बंगाल, बिहार, ओड़िसा, झारखंड आदि प्रांतों के विभिन्न जिलों से दर्जनों भक्त यहां पहुंचे हुए हैं.
इसे सफल बनाने में अध्यक्ष महेंद्र राय, सचिव सीता राम साह, टुक्कन ठाकुर, एतवारी राय, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, रवि सेठी, लखन राम, राम नाथ राम, शिबू सेठी, चंद्रिका यादव, शुक्कर रविदास, बासुदेव महतो, माणिक मंडल, सरबजीत साह, कालू पंडित, उत्तम राउत, शिवानी देवी, शांति देवी, मीना, खुशबू आदि जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel