देवघर: जसीडीह थाना के संथाली मुहल्ला की रहने वाली सोना मुनी टुडू, कुसुम मुमरू, रीतु मुमरू, संगीता मुमरू, नीतू मुमरू, मरियम मुमरू व जोबी मुमरू ने मिल कर एसडीएम कोर्ट में सनहा दर्ज कराया है. इस मामले में मुहल्ला के गोविंद राम, अमित कुमार उर्फ पप्पू, जय प्रकाश राम व श्याम सुंदर तांती को विपक्षी बनाया है.
कहा है कि आवेदिकाओं की पुश्तैनी जमीन मौजा संथाली में अवस्थित है जिसे विपक्षी लोग जबरन कब्जा करने की साजिश कर रहे हैं. जाली कागजात बना कर जमीन पर घर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसका विरोध करने पर मारपीट की धमकी देते हैं. कोर्ट में सनहा दर्ज कर एक प्रति जसीडीह थाना को भेजने को आदेश दिया है.

