23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवीपुर प्रखंड में कई खामियां उजागर

देवघर: होटल महादेव पैलेस में भोजन-पोषण सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा अधिकार अधिनियम, मध्याह्न् भोजन योजना, ग्रामीण स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता की स्थिति को लेकर जिला स्तरीय जनसंवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सीडब्ल्यू एस वेल्ट हुंगर हिल्फे तथा अभिव्यक्ति फाउंडेशन के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य बाल […]

देवघर: होटल महादेव पैलेस में भोजन-पोषण सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा अधिकार अधिनियम, मध्याह्न् भोजन योजना, ग्रामीण स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता की स्थिति को लेकर जिला स्तरीय जनसंवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सीडब्ल्यू एस वेल्ट हुंगर हिल्फे तथा अभिव्यक्ति फाउंडेशन के द्वारा किया गया था.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य संजय कुमार मिश्र व सुप्रीम कोर्ट के खाद्य सुरक्षा सलाहकार बलराम थे. कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर श्री मिश्र ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अहम मुद्दों के प्रति पदाधिकारियों की संवेदनहीनता का पता चलता है.

उन्होंने कहा कि विभागों को सकारात्मक सोच के साथ काम करना होगा, तभी परिणाम मिलेंगे. उन्होंने राज्य बाल संरक्षण आयोग के द्वारा इस पर जल्द संज्ञान लेने की बात कही. खाद्य सुरक्षा सलाहकार बलराम ने कहा कि सोशल ऑडिट व जन संवाद आयोजित करना संविधान के दायरे में है और प्रशासनिक स्तर पर ऐसे पहल को प्रोत्साहित करने के लिए विभागों को सक्रिय भागीदारी करनी होगी, तभी व्यवस्था में सुधार हो सकता है. स्वास्थ्य शिक्षा और पोषण अब लोगों के कानूनी अधिकार हैं और इनकी स्थिति सुधारने में टाल-मटोल करना सुप्रीम कोर्ट व देश के कानूनों की अवहेलना करना है.

कार्यशाला में गत सितंबर माह में आरटीइ, एमडीएम, रुरल हेल्थ व पोषण आदि मुद्दों पर देवीपुर प्रखंड में किये गये जनसंवाद से संबंधित निर्णयों की प्रगति की समीक्षा की गयी थी तो पाया गया कि समस्याएं अभी भी यथावत है. देवीपुर प्रखंड इन महत्वूपर्ण समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय पदाधिकारियों के स्तर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी. देवीपुर प्रखंड के बलथरवा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में साइकिल वितरण अनियमितता से वंचित बच्चों को साइकिल अभी तक नहीं मिल पायी है व कई जगहों पर आज भी साल भर से अधिक समय से एमडीएम बंद है. नैयाडीह टु स्कूल के एमडीएम की राशि नैयाडीह वन स्कूल में भेजी जा रही है. इससे एक वर्ष से नैयाडीह टु स्कूल में एमडीएम बंद है. इस दौरान बीइइओ ने जनसंवाद में संबंधित मुद्दों पर जानकारी दी. कार्यक्रम में डीपीओ राजीव रंजन, अरूण शर्मा, हिमाद्री बनर्जी, संजय उपाध्याय, श्यामपद भुइयां, मनोरंजन, हरि, सरवरी, अनामिका, रोहित, मनोहर व निहाल आदि थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel