कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य संजय कुमार मिश्र व सुप्रीम कोर्ट के खाद्य सुरक्षा सलाहकार बलराम थे. कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर श्री मिश्र ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अहम मुद्दों के प्रति पदाधिकारियों की संवेदनहीनता का पता चलता है.
कार्यशाला में गत सितंबर माह में आरटीइ, एमडीएम, रुरल हेल्थ व पोषण आदि मुद्दों पर देवीपुर प्रखंड में किये गये जनसंवाद से संबंधित निर्णयों की प्रगति की समीक्षा की गयी थी तो पाया गया कि समस्याएं अभी भी यथावत है. देवीपुर प्रखंड इन महत्वूपर्ण समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय पदाधिकारियों के स्तर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी. देवीपुर प्रखंड के बलथरवा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में साइकिल वितरण अनियमितता से वंचित बच्चों को साइकिल अभी तक नहीं मिल पायी है व कई जगहों पर आज भी साल भर से अधिक समय से एमडीएम बंद है. नैयाडीह टु स्कूल के एमडीएम की राशि नैयाडीह वन स्कूल में भेजी जा रही है. इससे एक वर्ष से नैयाडीह टु स्कूल में एमडीएम बंद है. इस दौरान बीइइओ ने जनसंवाद में संबंधित मुद्दों पर जानकारी दी. कार्यक्रम में डीपीओ राजीव रंजन, अरूण शर्मा, हिमाद्री बनर्जी, संजय उपाध्याय, श्यामपद भुइयां, मनोरंजन, हरि, सरवरी, अनामिका, रोहित, मनोहर व निहाल आदि थे.