– प्रेम-प्रसंग व युवती के साथ छेड़खानी का मामला – एक युवक के पैर में लगी गोली प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के जिरवाबाड़ी स्थित पूर्वी फाटक के पास गुरुवार की शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के क्रम में एक पक्ष के लोगों ने करीब तीन राउंड गोली फायरिंग की. मारपीट में दोनों एक पक्ष के महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. इसमें एक युवक के पैर में गोली लगी है. जबकि दो युवक का सिर फट गया है. मारपीट का कारण अबतक पता नहीं चल पाया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो मारपीट प्रेम-प्रसंग व युवती के साथ छेड़खानी को लेकर हुई है. एक पक्ष से सुनील यादव व दूसरे पक्ष से पालटू पासवान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई के आदेश तीन राउंड फायरिंग की घटना पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिरवाबाड़ी थाना के एएसआइ कृष्ण नंदन शर्मा तथा टाइगर मोबाइल जवान प्रकाश मुर्मू व सनातन मुर्मू को निलंबित कर दिया है. वहीं थाना प्रभारी राजेंद्र दास पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिये हैं. एसपी ने अनुसार, थाने के समीप हुई इस घटना में इन पुलिसकर्मियों की तत्काल लापरवाही दिखती है.
लेटेस्ट वीडियो
जिरवाबाड़ी में दो गुटों में जमकर मारपीट, पांच घायल
– प्रेम-प्रसंग व युवती के साथ छेड़खानी का मामला – एक युवक के पैर में लगी गोली प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के जिरवाबाड़ी स्थित पूर्वी फाटक के पास गुरुवार की शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के क्रम में एक पक्ष के लोगों ने करीब तीन राउंड गोली फायरिंग की. मारपीट में दोनों एक पक्ष […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
