सुभाष में स्कूल के नाम सेदेवघर : कई बार बैठकों का दौर चलने के बाद भी बूथों में बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंच पायी. मोहनपुर प्रखंड के कई बूथों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव दिखा. कई बूथों तक पहुंचने वाली सड़क दलदल है. कुछ बूथों में शौचालय तक चालू अवस्था में नहीं है. जबकि कई गांवों में बिजली नहीं रहने की वजह से शनिवार रात बूथों पर मोमबत्ती के सहारे मतदान कर्मियों को सारी तैयारी करनी पड़ी.आदर्श बूथ मध्य विद्यालय रिखिया में मोमबत्ती का सहारा मध्य विद्यालय रिखिया बूथ संख्या 218 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके लिए परिसर में पंडाल भी बनाया गया है. लेकिन बिजली गुल होने के बाद मतदान कर्मियों को मोमबत्ती की रोशनी में दस्तावेज की सारी तैयारी पूरी करनी पड़ी. जबकि इस आदर्श बूथ पर जेनरेटर भी चल रहा था लेकिन इस जेनरेटर की रोशनी केवल सुरक्षा बलों के कमरों तक थी. मतदान केंद्र में जेनरेटर का कनेक्शन नहीं था.भैरवाटांड़ बूथ जाने कारास्ता कीचड़मय प्राथमिक विद्यालय भैरवाटांड़ बूथ संख्या 294 तक जाने के लिए रास्ता कठिन है. इस मौसम में भी मतदान केंद्र तक जाने के लिए मतदाता को कीचड़ से गुजरना पड़ेगा. मतदान केंद्र के दरवाजे तक पूरा सड़क दलदल में तब्दील है. सड़क पर गंदा पानी भी बह रहा है.ताराबाद बूथ में शौचालय की सुविधा नहींमध्य विद्यालय ताराबाद बूथ संख्या 292 व 293 पर शौचालय की सुविधा नहीं है. मतदान कर्मियों ने कहा कि उन्हें शौच के लिए बाहर जाना पड़ा. परिसर में शौचालय तो निर्मित है लेकिन चालू अवस्था में नहीं है.
लेटेस्ट वीडियो
कई बूथों में बुनियादी सुविधा नहीं
सुभाष में स्कूल के नाम सेदेवघर : कई बार बैठकों का दौर चलने के बाद भी बूथों में बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंच पायी. मोहनपुर प्रखंड के कई बूथों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव दिखा. कई बूथों तक पहुंचने वाली सड़क दलदल है. कुछ बूथों में शौचालय तक चालू अवस्था में नहीं है. जबकि कई गांवों […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
