डीसी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिये निर्देश बूथ पर उपलब्ध रहे आधारभूत सुविधा प्रतिनिधि, पालोजोरीमंगलवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त अमीत कुमार ने प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया. बीडीओ विशाल कुमार को बूथों में आधारभूत सुविधा जैसे रैंप, शौचालय, बिजली, पानी आदि आदि की जानकारी ली. साथ ही इनसे वंचित बूथों में आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीसी ने दुबराजपुर, सगरभंगा, बलियापुर, बरजोरी, तिलैया बूथ के भौतिक स्थिति का जायजा लिया. डीसी ने मतदान प्रशिक्षण का जायजा लियाफोटो:- 2 प्रशिक्षण का जायजा लेते डीसीपालोजोरी. मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य की बारीकियों से अवगत करने के लिए मंगलवार को अनारकली उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन डीसी अमीत कुमार ने अनारकली उच्च विद्यालय में आयोजित हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया. डीसी ने भी विभिन्न जानकारियां उपलब्ध करायी. बताया कि आयोग के नियम का अनुपालन करना आवश्यक है. चुनाव कार्य कार्य का सबसे अहम हिस्सा इवीएम का है. इसलिए इवीएम की पूरी जानकारी आवश्यक है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर चुनाव के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावे वरीय अधिकारियों की सहायता तत्काल ली जानी चाहिए. इसके अलावे एसडीओ एनके लाल ने भी मतदान कर्मियों को आवश्यक जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीडीओ विशाल कुमार, बीइइओ नरेन्द्र कुमार, बीडब्ल्यूओ सुधीर प्रसाद, बीपीआरओ वीरेंद्र राम, बीपीओ नारायण मंडल, प्रखंड नाजीर फलानंद यादव, बच्चन प्रसाद सिंह, परेश चंद्र राय, विनोद गुप्ता, सीआरपी नितिन कुमार राय, कामदेव भंडारी, राजेंद्र कुमार सिंह आदि थे.
चुनाव की खबरें पालोजोरी
डीसी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिये निर्देश बूथ पर उपलब्ध रहे आधारभूत सुविधा प्रतिनिधि, पालोजोरीमंगलवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त अमीत कुमार ने प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया. बीडीओ विशाल कुमार को बूथों में आधारभूत सुविधा जैसे रैंप, शौचालय, बिजली, पानी आदि आदि की जानकारी ली. साथ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement