20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव: चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण समाप्त, आयुक्त ने कहा आरओ व एआरओ की भूमिका अहम

देवघर: विधान सभा चुनाव 2014 के मद्देनजर जसीडीह स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित संताल परगना व उत्तरी छोटानागपुर के 13 जिलों के चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में आरओ व एआरओ प्रतिभागी के रूप में शामिल थे. समापन के मौके पर संताल परगना के आयुक्त सह […]

देवघर: विधान सभा चुनाव 2014 के मद्देनजर जसीडीह स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित संताल परगना व उत्तरी छोटानागपुर के 13 जिलों के चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में आरओ व एआरओ प्रतिभागी के रूप में शामिल थे.

समापन के मौके पर संताल परगना के आयुक्त सह ऑब्जर्वर एहतशामुल हक ने संबोधन में कहा कि चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर चुनाव संबंधित नियमों में संशोधन होता रहता है. ऐसी परिस्थिति में चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत होने के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य है.

निश्चित रूप से इसका फायदा चुनाव संचालन के दौरान प्रतिभागियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में आरओ व एआरओ की भूमिका अहम होती है. ट्रेनिंग के बाद भी जिन आरओ व एआरओ को कुछ बिंदुओं में संकोच है वे आवेदन कर सकते हैं. उनके लिए विशेष प्रशिक्षण हेतु अनुमोदन किया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आरओ व एआरओ अपने चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव 2014 मेहनत व लगन के साथ सफल बनाना लक्ष्य है.

संकोच होने पर चुनाव आयोग के निर्देशों का करें अध्ययन : दिलीप

सत्र निदेशक सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि चार दिवसीय प्रशिक्षण में चुनाव संचालन से लेकर मतगणना तक बिंदुवार जानकारी दी गयी है. चुनाव में पूरी मुस्तैदी से काम करना होगा. प्रशिक्षण के बाद भी अगर कोई संकोच है तो चुनाव आयोग के निर्देशों का अध्ययन अनिवार्य रूप से करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel