देवघर: विधान सभा चुनाव 2014 के मद्देनजर जसीडीह स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित संताल परगना व उत्तरी छोटानागपुर के 13 जिलों के चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में आरओ व एआरओ प्रतिभागी के रूप में शामिल थे.
समापन के मौके पर संताल परगना के आयुक्त सह ऑब्जर्वर एहतशामुल हक ने संबोधन में कहा कि चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर चुनाव संबंधित नियमों में संशोधन होता रहता है. ऐसी परिस्थिति में चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत होने के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य है.
निश्चित रूप से इसका फायदा चुनाव संचालन के दौरान प्रतिभागियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में आरओ व एआरओ की भूमिका अहम होती है. ट्रेनिंग के बाद भी जिन आरओ व एआरओ को कुछ बिंदुओं में संकोच है वे आवेदन कर सकते हैं. उनके लिए विशेष प्रशिक्षण हेतु अनुमोदन किया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आरओ व एआरओ अपने चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव 2014 मेहनत व लगन के साथ सफल बनाना लक्ष्य है.
संकोच होने पर चुनाव आयोग के निर्देशों का करें अध्ययन : दिलीप
सत्र निदेशक सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि चार दिवसीय प्रशिक्षण में चुनाव संचालन से लेकर मतगणना तक बिंदुवार जानकारी दी गयी है. चुनाव में पूरी मुस्तैदी से काम करना होगा. प्रशिक्षण के बाद भी अगर कोई संकोच है तो चुनाव आयोग के निर्देशों का अध्ययन अनिवार्य रूप से करें.