देवघर : नंदन पहाड़ पर घूमने पहुंचे युवक-युवती से तीन लड़कों ने करीब 300 रुपये की छिनतई कर ली और उनलोगों के साथ मारपीट भी की गयी. उक्त युवक-युवती द्वारा हो-हल्ला किये जाने पर आसपास के लोगों ने मिलकर दो लड़कों को पकड़ लिया.
मामले की शिकायत डायल-100 पर दी गयी. तुरंत मौके पर नगर पुलिस पहुंची और पकड़े गये लड़कों को नगर थाना लाया. थाने में दोनों लड़कों से पूछताछ की जा रही है. नगर पुलिस के मुताबिक पूछताछ किये जा रहे लड़के किशोर हैं. समाचार लिखे जाने तक मामले की जांच-पड़ताल चल रही है.