देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सरदार पंडा लेन वीआईपी गेट निवासी विजय केसरी की पुत्री प्रिया कुमारी ने साइबर थाना में शिकायत देकर मोबाइल नंबर पर 25 लाख रुपये की लॉटरी का झांसा देकर रुपये की ठगी करने के सिलसिले में कार्रवाई की मांग की है. अपनी शिकायत में प्रिया ने कहा है कि मंगलवार को उनके जिओ के मोबाइल नंबर पर, जिसमें वो व्हाट्सप्प संचालित करती हैं.
उस पर दो अज्ञात नंबर से एक वॉइस रिकॉर्डिंग मैसेज आया. मैसेज में कहा गया कि उन्हें लॉटरी के रूप में 25 लाख रुपए का इनाम मिला है. इनाम की राशि पाने के लिए जीएसटी के रूप में उन्हें 8,100 व हस्ताक्षर के लिए 25 हजार रुपये कंपनी के अकाउंट में जमा कराने होंगे. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर तीन अकाउंट नंबर भेजे. सभी अकाउंट मो इसरार नामक व्यक्ति के नाम से था.