17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र से आये पैसे, पर पारा शिक्षक सहियाओं को नहीं मिला वेतन

मधुपुर : भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह बोलते है कि झारखंड के विकास के लिए केंद्र ने पांच लाख करोड़ पैसे दिये. लेकिन ये पैसा कहां गया, न तो पारा शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन मिला और न आंगनबाड़ी सेविका व सहिया को पैसे मिले. भाजपा की सरकार ने राज्य में बड़े पैमाने पर […]

मधुपुर : भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह बोलते है कि झारखंड के विकास के लिए केंद्र ने पांच लाख करोड़ पैसे दिये. लेकिन ये पैसा कहां गया, न तो पारा शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन मिला और न आंगनबाड़ी सेविका व सहिया को पैसे मिले. भाजपा की सरकार ने राज्य में बड़े पैमाने पर घोटाले किये हैं और उसी पैसे से चुनाव लड़ रहे हैं. लूट को छिपाने के लिए नये विधानसभा भवन में भी आग लगा कर जलवा दिया. उक्त बातें हेमंत सोरेन ने डाकबंगला मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कही.

सरकार ने पांच साल हाथी उड़ाया : हेमंत ने कहा : रघुवर ने पांच साल तक खूब हाथी उड़ाया है.अब इस छत्तीसगढ़ी हाथी को सिक्कड़ से बांध कर छत्तीसगढ के जंगल में भेज आयेंगे. गुजरात और महाराष्ट्र से लोग यहां आकर भाजपा की बी टीम बनकर वोट मांग रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहें.
ज्यादा कंघी चलायेंगे तो गंजे हो जायेंगे : हेमंत ने कहा : बाबूलाल मरांडी भी कंघी लेकर घूम रहे हैं. माथा पर ज्यादा कंघी मत चलायें, नहीं तो आप सभी लोग भी गंजे हो जायेंगे. आजसू और भाजपा आज भी सरकार में साथ है और चुनाव अलग-अलग लड़कर महागठबंधन के वोट का बिखराव करना चाहती है. दोनों में गाय और बछड़ा का संबंध है.
अब गरीबों की थाली से प्याज भी गायब
उन्होंने कहा कि आम लोगों को न रोजगार मिला और न महंगाई घटी. महंगाई के कारण पहले थाली से दाल गायब हुआ फिर सब्जी गायब हो गया. अब गरीबों के माड़-भात वाली थाली से प्याज भी गायब हो गया. श्री सोरेन ने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है. हम धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करेंगे. एनआरसी के नाम पर अल्पसंख्यकों को चुन-चुनकर भगाने की साजिश हो रही है.
सरकार महिलाओं पर अत्याचार व बलात्कार करने वालों को फांसी पर चढ़ाने की बात नहीं कह रही है. मौके पर पार्टी प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी, कांग्रेसी नेता मणिशंकर, फैयाज कैशर, नप अध्यक्ष लतिका मुर्मू, उपाध्यक्ष जियाउल हक, प्रमुख बबीता देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें