पूर्वी टुंडी : गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क पर पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लटानी चेकनाका पर विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को 11 बजे दिन में एफएसटी ने हुंडई कार (जेएच10बीएफ-0071) से 49 लाख रुपये जब्त किया. रुपया एक काले रंग के बैग में कपड़ों के नीचे छिपा कर रखा गया था.
Advertisement
देवघर के होटल व्यवसायी की कार से 49 लाख रुपये जब्त
पूर्वी टुंडी : गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क पर पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लटानी चेकनाका पर विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को 11 बजे दिन में एफएसटी ने हुंडई कार (जेएच10बीएफ-0071) से 49 लाख रुपये जब्त किया. रुपया एक काले रंग के बैग में कपड़ों के नीचे छिपा कर […]
सभी पांच सौ के नोट हैं. यह पैसा विधु भूषण सरकार रोड, विलियम्स टाउन देवघर निवासी अमित कुमार साह व उनकी पत्नी पम्मी साह की है. वह गोविंदपुर में अपने रिश्तेदार रूपेश कुमार साह के यहां जा रहे थे.
डिक्की में रखा था बैग : मजिस्ट्रेट बीपीओ सुजीत कुमार महतो के अनुसार शुक्रवार लगभग 11 बजे चेकनाका पर लाल रंग की कार की तलाशी ली जा रही थी.
कार की डिक्की के अंदर रखे बैग को खोलने के लिए कहा गया तो कार सवार ने कहा कि बैग में कपड़ा है. गहनता से जांच करने पर पांच लाख रुपये बरामद हुए. इसके बाद कार को थाना लाकर दोबारा जांच की गयी तो 44 लाख और बरामद हुए. कार में पति-पत्नी के अलावा चालक शिवेश पोद्दार सवार था.
अमित ने बताया कि वह एक होटल व्यवसायी हैं. देवघर में उनके तीन होटल हैं. वहीं, उनकी पत्नी देवघर कॉलेज में एक साल से प्रोफेसर है. शिवेश ने कहा कि उसे बैग में पैसे होने की भनक तक उसे नहीं थी. सारे पैसे निर्वाचन कार्यालय धनबाद को भेजे जाने की तैयारी चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement