मोबाइल जब्त, गेसिंग व लॉटरी-मटका से संबंधित बातचीत की है रिकॉर्डिंग
Advertisement
मटका-लॉटरी व गेसिंग के बुकर से हिसाब लेने पहुंची चांदनी गिरफ्तार
मोबाइल जब्त, गेसिंग व लॉटरी-मटका से संबंधित बातचीत की है रिकॉर्डिंग देवघर : नगर थाना क्षेत्र में मटका लॉटरी व गेसिंग संचालन कराने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कांड के आइओ हीरानंद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम चांदनी मिश्रा है, जो […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र में मटका लॉटरी व गेसिंग संचालन कराने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कांड के आइओ हीरानंद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम चांदनी मिश्रा है, जो नगर थाना क्षेत्र के बीएन झा पथ मुहल्ले की रहने वाली है. पुलिस अभिरक्षा में उसे कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर चांदनी को नगर पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस द्वारा चांदनी का मोबाइल जब्त किया गया है, जिसमें गेसिंग, लॉटरी-मटका से संबंधित कई लोगों के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चांदनी इस अवैध कारोबार संचालित कराने का पैसा वसूली करने बुकर के पास गणेश मार्केट में पहुंची है. उसी दौरान महिला पुलिस के साथ एसआइ हीरानंद ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. चांदनी की मोबाइल से पुलिस को कई महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे हैं.
उस आधार पर जांच की जा रही है. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि उसका भाई छोटू शृंगारी आर्म्स एक्ट में जेल में है. यह भी बतायी कि मटका व गेसिंग का धंधा चलाने वाले सूरज मिश्रा की हत्या के बाद उसकी बहन से छोटू की दोस्ती हो गयी. इसके बाद छोटू ही गेसिंग मटका लॉटरी संचालन कराने लगा. छोटू के जेल जाने पर वह इस अवैध कारोबार का संचालन कराती थी.
सूरज की बहन से अनबन हुआ तो वह भी अपना अलग बुकर रखकर मटका गेसिंग संचालन कराती है और वह भी अपने बुकर से अलग बुकिंग कराती है. 28 अक्तूबर को उसका बुकर पचेरीवाला गिरफ्तार होकर जेल चला गया. इसके बाद दूसरे बुकर के जरिये मटकरा-लॉटरी व गेसिंग का संचालन कराने लगी. गिरफ्तारी के पूर्व गणेश मार्केट में वह बुकर से हिसाब लेने गयी. उसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement