देवघर : बैजनाथपुर-कुंडा बाइपास रोड में गुप्त सूचना पर मंगलवार दोपहर को कुंडा थाना प्रभारी खद्दी कुजूर ने एक अमोनियम नाइट्रेट लोड ट्रक पकड़ा. उक्त ट्रक पर करीब 300 बोरा से अधिक अमोनियम नाइट्रेट तेलांगना से बिहार के मुंगेर ले जाया जा रहा था, जिसका 25 अक्तूबर की तिथि से इ-वे बिल निर्गत है. ट्रक पर चालक व खलासी था. थाना प्रभारी को चालक ने सारे कागजात दिखाये, जिसे जांच के लिए भेजा जायेगा. इ-वे बिल के अनुरूप अमोनियम नाइट्रेट की कीमत 762280 रुपये है.
बैजनाथपुर-कुंडा बाइपास रोड पर पुलिस ने पकड़ा अमोनियम नाइट्रेट लदा ट्रक
देवघर : बैजनाथपुर-कुंडा बाइपास रोड में गुप्त सूचना पर मंगलवार दोपहर को कुंडा थाना प्रभारी खद्दी कुजूर ने एक अमोनियम नाइट्रेट लोड ट्रक पकड़ा. उक्त ट्रक पर करीब 300 बोरा से अधिक अमोनियम नाइट्रेट तेलांगना से बिहार के मुंगेर ले जाया जा रहा था, जिसका 25 अक्तूबर की तिथि से इ-वे बिल निर्गत है. ट्रक […]
अमोनियम नाइट्रेट भरा उक्त ट्रक छतीसगढ़ में भी पकड़ा गया था, जो रायपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जनक कुमार हिइको के कोर्ट से एक नवंबर से रिलीज हुआ है. समाचार लिखे जाने तक कुंडा थाने में अमोनियम नाइट्रेट लदे ट्रक जब्त कर रखा गया है और पुलिस जांच-पड़ताल कराने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement