देवघर : मधुपुर स्थित डाक बंगला मैदान में दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन बुधवार को होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें कुल 700 लोगों को रोजगार मिलेगा. उक्त जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने दी. रोजगार मेला में स्थानीय एवं बाहरी नियोजकों द्वारा लगभग 700 रिक्तियां प्राप्त हुई है.
इन्हीं रिक्तियों पर बहाली होगी. झारखंड सरकार के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय, देवघर ने सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी की कमी को ध्यान में रखते हुए युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला का आयोजन किया है. रोजगार मेला में भाग लेने के लिए युवक/युवती (शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज दो फोटो) प्रमाण पत्र के साथ मेला में उपस्थित हो सकते हैं.