देवघर : शिवगंगा में डूबकर गुरुवार रात को हरिहरबाड़ी मुहल्ला निवासी शिवशंकर झा की पत्नी उग्रेश्वरी देवी (57) की मौत हो गयी. पति के मुताबिक, वह 20 साल से मानसिक बीमार थी और रांची के डॉ अशोक कुमार से इलाज भी चल रहा था. घटना के पूर्व उग्रेश्वरी ने अपने दोनों पुत्रों से वीडियो कॉल कर बातचीत की.
इसके बाद वह अचानक घर से निकल गयी. पीछे-पीछे पति सहित नाती व अन्य परिजन भी उसे खोजने निकले. उस दौरान मृतका को शिवगंगा में डूबा देखा. उठाकर तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उग्रेश्वरी को मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति शिवशंकर सिकटिया सिंचाई प्रमंडल में प्रधान लिपिक के तौर पर कार्यरत हैं. डॉक्टर ने मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी सिकंदर यादव मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं.