देवघर : सारवां में कार्यरत एएनएम कास्टर टाउन रामकृष्ण कॉलोनी निवासी शर्मिला कुमारी का 40000 रुपये व दो मोबाइल भरे बैग झपटमारी मामले में नगर थाने में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है.
शर्मिला ने सारवां ग्रामीण बैंक से 40000 रुपये की निकासी कर अपनी बैग में रखी थी, जिसमें उसकी स्कूटी के कागजात व दो मोबाइल पूर्व से रखा हुआ था. बदमाशों ने बाजला चौक के समीप उसकी स्कूटी के पास 20 रुपये के कई नोट गिराकर उसे पैसे गिरने की बात कही. वह नीचे देखने लगी, इसी बीच किसी ने उसकी स्कूटी से रुपये व मोबाइल भरे बैग की झपटमारी की और फरार हो गये. बुधवार शाम में ही शर्मिला ने नगर थाने में आकर मामले की शिकायत दी थी.