देवघर : गोड्डा जिले के पौड़ेयाहाट थाना क्षेत्र के पसई निवासी एक व्यक्ति को जीयो कंपनी में लॉटरी फंसने का झांसा देकर करीब 45000 रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में राम कैलाश मिर्धा ने देवघर साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि 10 दिन पूर्व उसे नगद एक लाख रुपये व ग्लैमर बाइक लॉटरी में मिलने संबंधी एसएमएस आया था, जिसमें एक मोबाइल नंबर था.
उस नंबर पर संपर्क करने के बाद उसे अलग-अलग पांच मोबाइल नंबर से कॉल कर एकाउंट नंबर उपलब्ध कराया, जिसमें कुछ पैसे जमा करने कहा गया. उसके झांसे में फंसकर राम कैलाश ने 16500 रुपये, 16650 रुपये व 11750 रुपये जमा कर दिया. इसके बाद भी उसे लॉटरी की रकम व बाइक नहीं दिया गया. बार-बार पूछने पर टाल-मटोल किया गया. अंत में कह दिया कि जो करना है, अब पैसा वापस नहीं होगा. राम कैलाश के अनुसार जिस एकाउंट में उसने रुपया जमा किया था वह सारठ थाना क्षेत्र के नवादा निवासी मोतीउर रहमान के नाम से है.