देवघर : नगर थाना क्षेत्र के मंदिर मोड़ के समीप आरएल सर्राफ रोड में देर शाम ऑटो से पहुंचे बैखोफ अपराधियों ने संजय कुमार ठाकुर पर चाकू से हमला कर दिया. संजय के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार किये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी उसी ऑटो में सवार होकर बाजार की तरफ भाग निकले.
घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की है. घटना के समय मंदिर मोड़ के पास काफी भीड़ थी. पर किसी ने संजय की मदद नहीं की. संजय पेट पकड़ कर चिल्लाता रहा, पर कोई आगे नहीं आया. पास में ही ट्रैफिक पुलिस का जवान तैनात था. पूरा घटनाक्रम उसके सामने हुआ, फिर भी वह न ही घायल की मदद के लिए आगे बढ़ा और न ही हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की. हो-हल्ला सुनकर संजय के चचेरे भाई व परिजन घर से निकले. इसके बाद उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. संजय की हालत गंभीर बनी हुई है.