29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भी लगायेंगे काला बिल्ला

देवघर : सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को झासा कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग करते हुए सर्वसम्मति से नयी कमेटी का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने की. बैठक में कई प्रकार के प्रस्ताव भी पारित किया गया. जिसमें सर्वप्रथम आइएमए द्वारा लिये […]

देवघर : सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को झासा कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग करते हुए सर्वसम्मति से नयी कमेटी का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने की. बैठक में कई प्रकार के प्रस्ताव भी पारित किया गया. जिसमें सर्वप्रथम आइएमए द्वारा लिये गये निर्णय का झासा ने सर्मथन किया था.

डॉ मनीष के साथ हुई मारपीट की घटना को निंदनीय बताते हुए उनके सहयोग में कल से सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भी काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे. साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी तक विरोध जारी रहेगा. मौके पर डॉ सीके साही, डॉ बीपी सिंह, डॉ चित्तरंजन, कुमार पंकज, डॉ अशोक कुमार अनुज, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ एनएल पंडित, डॉ आरपी सिंह, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ डी तीवारी, डॉ अनिकेत, डाॅ सुषमा वर्मा समेत अन्य थे.

झासा की बनी नयी कमेटी

अध्यक्ष सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, उपाध्यक्ष सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सीके साही तथा अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक को बनाया गया. इसके अलावा सचिव डॉ प्रभात रंजन, कोषाध्यक्ष डॉ मनोज गुप्ता, वहीं डॉ विरेंद्र कुमार को सीनियर उपाध्यक्ष बनाया गया. वहीं संयुक्त सचिव डॉ राजीव, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ लियाकत, डॉ संचयन, डॉ परमजीत कौर, डॉ डी पासवान को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें