सॉफ्टवेयर इंजीनियर व सीएसपी संचालक चला रहे थे क्लब फैक्ट्री वेबसाइट
Advertisement
क्लब फैक्ट्री वेबसाइट कस्टमर केयर के नाम पर ठगी करनेवाले 10 युवक गिरफ्तार
सॉफ्टवेयर इंजीनियर व सीएसपी संचालक चला रहे थे क्लब फैक्ट्री वेबसाइट देवघर : एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व छापेमारी टीम ने गुरुवार की रात खागा थाना क्षेत्र के कसरायडीह व रघुनाथपुर गांव में छापेमारी की. क्लब फैक्ट्री ऑनलाइन वेबसाइट के कस्टमर केयर के नाम पर ठगी करने […]
देवघर : एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व छापेमारी टीम ने गुरुवार की रात खागा थाना क्षेत्र के कसरायडीह व रघुनाथपुर गांव में छापेमारी की. क्लब फैक्ट्री ऑनलाइन वेबसाइट के कस्टमर केयर के नाम पर ठगी करने वाले 10 साइबर आरोपितों को मौके पर से गिरफ्तार किया.
प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि गिरफ्तार इन साइबर आरोपितों में कसरायडीह गांव निवासी आलम अंसारी, शमीम अंसारी, इमरान अंसारी, इस्माइल अंसारी, मिखाइल अंसारी, रघुनाथपुर गांव निवासी मनावर अंसारी, अंसूर अंसारी, मकसूद अंसारी, शफिद अंसारी व असलम अंसारी शामिल है. पुलिस ने इनलोगों के पास से 35 मोबाइल सहित चार सिमकार्ड, छह एटीएम कार्ड, छह पासबुक, नगद 95000 रुपया, असलम की स्कॉरपियो व इस्माइल का लैपटॉप बरामद किया है.एसपी के मुताबिक यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी.
इस्माइल है सॉफ्टवेयर इंजीनियर, शमीम सीएसपी संचालक
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार इस्माइल सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जबकि शमीम एसबीआइ सीएसपी का संचालक है. इस्माइल व मिखाइल रिश्ते में भाई है. साइबर की कमाई से इनलोगों ने आलीशान मकान खड़े किये हैं.
पांच की संपत्ति जब्त करने के लिये पुलिस करेगी इडी को अनुशंसा
एसपी ने बताया कि इनलोगों की संपत्ति अटैच करने के लिये इडी को अनुशंसा की जायेगी. इस्माइल व अंसुर के आलीशान मकान पुलिस देखकर दंग रह गयी. किस कमाई से इनलोगों ने नया मकान बनाया, इस संबंध में ये लोग जानकारी नहीं दे पाये. इन दोनों के अलावे साइबर आरोपित नसीम अंसारी, खागा थाना क्षेत्र के परसनी गांव निवासी असरफ अंसारी व पालोजोरी थाना क्षेत्र के नवाज वारसी की संपत्ति जब्त कराने के लिये पुलिस इडी को अनुशंसा करेगी.
छापेमारी टीम में थे ये पुलिसकर्मी
साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम में पालोजोरी थाने के एएसआइ सुरेश कुमार रमानी, खागा थाने के एएसआइ सिकंदर प्रसाद सिंह, साइबर थाने के पुलिसकर्मी मिलन कुमार, विजय मंडल, हीरालाल वर्मा, सुरेश मरांडी, सपन कुमार मंडल, मुनेश्वर ठाकुर, जैप-5 के पुलिसकर्मी दीपेश कुमार सिंह, विक्रम कुमार सिंह, पालोजोरी थाने के हवलदार बद्री नारायण सिंह, नरसिंह हेंब्रम, राजू कुमार व जैप-5 के सशस्त्र बल शामिल थे.
266 साइबर आरोपितों की हुई है गिरफ्तारी, जब्त हुए हैं 2751760 रुपये
एसपी ने बताया कि अब तक जिले में 266 साइबर आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें 2751760 रुपये सहित आठ लैपटॉप, 572 मोबाइल, 49 बाइक, पांच चारपहिया गाड़ी, 809 सिमकार्ड व 296 एटीएम कार्ड की बरामदगी हुई है. पुलिस ने स्पीडी ट्रायल कराकर अब तक 10 साइबर आरोपितों को सजा भी दिलवायी है. संपत्ति जब्त कराने के लिये 12 साइबर आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने सात प्रस्ताव इडी को भेजी है. मधुपुर के साइबर आरोपित संतोष के घर आकर इडी ने संपत्ति अटैच की है.
अन्य राज्यों के 168 आग्रह पर पुलिस ने सहयोग की है. फर्जी सिमकार्ड बिक्री करने वाले 31 रिटेलरों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं साइबर आरोपित सुभाष मंडल पर पुलिस ने सीसीए भी लगवायी है. देवघर से साइबर आरोपित बाबूलाल दास को मध्य प्रदेश पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी है. केरल पुलिस यहां से साइबर आरोपित कलीमुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर ले गयी है. साइबर आरोपित राजकुमार मंडल को मुंबई की सैनी पुलिस व मनोज यादव, योगेंद्र मंडल और विकास मंडल को मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement