22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रगति मैदान की तर्ज पर देवघर में बनेगा कन्वेंशन सेंटर, लगेगी उत्कृष्ट कला की प्रदर्शनी

सौगात : सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने की देवघर के लिए दो बड़ी योजना की घोषणा देवघर : केंद्र सरकार ने देवघर को दो बड़े सौगात दी है. इसमें मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स व जिटको टीम देवघर में कन्वेंशन सेंटर व देवीपुर में लॉजिस्टिक हब के लिए जमीन का जायजा लेने पहुंची है. देवघर में 40 […]

सौगात : सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने की देवघर के लिए दो बड़ी योजना की घोषणा

देवघर : केंद्र सरकार ने देवघर को दो बड़े सौगात दी है. इसमें मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स व जिटको टीम देवघर में कन्वेंशन सेंटर व देवीपुर में लॉजिस्टिक हब के लिए जमीन का जायजा लेने पहुंची है. देवघर में 40 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनेगा. उक्त बातें गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
सांसद ने कहा : कन्वेंशन सेंटर के लिए डीसी को कुमैठा के पास जमीन मुहैया कराने को कहा गया, देवघर में कन्वेंशन सेंटर के लिए केंद्र व राज्य सरकार सहमत है. इसका डीपीआर भी स्वीकृत है. कन्वेंशन सेंटर बनने से देवघर आधरभूत संरचना के क्षेत्र में समृद्ध हो जायेगा. देवघर का इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर दिल्ली प्रगति मैदान की तर्ज पर बनेगा. यहां देश-दुनिया के व्यापारी व उत्पादन का सेमिनार लगाया जायेगा.
प्रगति मैदान में जिस जिस प्रकार मेला आयोजित होता है, उसी तर्ज पर देवघर में हस्तशिल्प, लोहार, बढ़ई व अन्य कारीगरों की कला का प्रदर्शन होगा. यहां किस क्षेत्र में क्या उत्पादन होता है, इसे एक प्लेटफाॅर्म मिलेगा. साथ ही देवघर विश्व के मानचित्र में आयेगा.
सरकारी काम का विरोध करने वाले जायेंगे जेल : सांसद डॉ दुबे ने कहा कि पीएम मोदी पांच वर्षों तक पानी पर फोकस करेंगे. इसमें ऐसा कोई घर नहीं बचेगा. जहां नल से पानी नहीं मिलेगा. हर घर को पीने का पानी मिलेगा. सांसद ने कहा कि कुछ मठाधीश समाज के बारे में सोचें, न कि राजनीति करें. धर्म व समाज की अलग-अलग राजनीति है. उन्होंने कहा कि मैं पांच वर्ष उन लोगों का सम्मान करूंगा जो पीएम, सीएम व मेरे विकास कार्यों का साथ देंगे. जो भी सरकारी काम का विरोध करेंगे वह जेल जायेंगे. अडाणी का विरोध करने वाले विधायक जेल में हैं. मुझे वोट की राजनीति से मतलब नहीं है. सरकारी काम में दखलअंदाजी नहीं चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें