देवघर :श्रावणी मेला के समापन पर सावन पूर्णिमा के दिन संध्या सात बजे शिवगंगा तट पर जिला व मंदिर प्रशासन की ओर से महाआरती का आयोजन किया जायेगा. इसमें संताल परगना के सभी मंत्री, सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है. आरती का आयोजन स्थानीय पुरोहित महेश श्रृंगारी के नेतृत्व में 21 वैदिक पंडितों की टीम के द्वारा किया जायेगा.
इसके लिए भट्टर धर्मशाला के सामने शिवगंगा घाट में वृहत स्तर पर स्टेज बनाया जा रहा है तथा पूरे शिवगंगा को सजाया जा रहा है. आरती की भव्यता को बढ़ाने के लिए मिथिला के कलाकर विपिन मिश्रा को बुलाया जा रहा है. वे आरती में शंखनाद व डमरु वादन करेंगे. मालूम हो कि बीते वर्ष भी शंखनाद व डमरु वादन को काफी सराहना मिली थी.
सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में रहेगी तैनात : आरती में अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं. वहीं शिवगंगा में किसी प्रकार की घटना से निबटने के लिए एनडीआरएफ की टीम बोट के माध्यम से गोताखोर सहित तैनात रहेगी.