एक किमी लंबी हुई शीघ्रदर्शनम की कतार
मंगलवार को काफी संख्या में भक्तों ने शीघ्रदर्शनम सुविधा से किया जलार्पण
देवघर : सावन की दूसरी सोमवारी को अप्रत्याशित भीड़ के बाद मंगलवार को भी कांवरियों का रेला बाबा मंदिर में लगा रहा. सोमवारी को जलार्पण से वंचित 25 हजार कांवरिये को मिलाकर मंगलवार को कतार नंदन पहाड़ के पार पहुंच गयी थी. मंगलवार को शीघ्रदर्शनम कूपन से जलार्पण करने वालों की कतार सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच पहली बार करीब एक किमी दूर मानसरोवर तक पहुंच गयी. दरअसल, रविवार व सोमवार को शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था बंद रहती है.
इसी का असर था कि मंगलवार को शीघ्रदर्शनम कूपन से जलार्पण करने वालों की संख्या अचानक बढ़ गयी. इधर, पट बंद होने तक मुख्य व बाह्य अरघा मिलाकर मंगलवार को 1,58,932 कांवरियों ने जलार्पण किया. जिसमें 7444 शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर जलार्पण करने वाले शामिल रहे. आये कांवरियों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए रात से ही कतारबद्ध करने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल व दंडाधिकारी रूट लाइन पर तैनात रहे.
वहीं डीसी राहुल कुमार सिन्हा स्वयं देर रात तक रूट लाइन की मॉनिटरिंग करते देखे गये. इससे पहले परंपरा अनुसार मंदिर का पट अपने निर्धारित समय पर खुलने के बाद पुरोहित समाज के द्वारा कांचा जल पूजा संपन्न होने के बाद पुजारी के द्वारा भोलेनाथ की सरदारी पूजा की गयी. वहीं आम कांवरियों के लिए सुबह चार बजे से जलार्पण प्रारंभ किया. जलार्पण प्रारंभ होते ही बाह्य अरघा से जलार्पण करने वाले कांवरियों की संख्या काफी देखी गयी. इस अरघा में जलार्पण करने वालों की कतार पश्चिम द्वार से निकल कर सनबेल बजार के पार हो गयी थी.