कंट्रोल रूम के संपर्क में रहे सुरक्षाकर्मी व दंडाधिकारी
Advertisement
दूसरी सोमवारी को बढ़ेगी भीड़, अधिकारी व जवान रहें अलर्ट
कंट्रोल रूम के संपर्क में रहे सुरक्षाकर्मी व दंडाधिकारी देवघर : श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी को कांवरियों के सुलभ जलार्पण व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बीएड कॉलेज कैंपस में सभी दंडाधिकारी, पदाधिकारी व पुलिस बल के अधिकारियों के साथ ज्वाइंट ब्रीफिंग की. डीसी ने […]
देवघर : श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी को कांवरियों के सुलभ जलार्पण व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बीएड कॉलेज कैंपस में सभी दंडाधिकारी, पदाधिकारी व पुलिस बल के अधिकारियों के साथ ज्वाइंट ब्रीफिंग की. डीसी ने कहा कि पहली सोमवारी की तुलना में दूसरी सोमवारी को ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की सूचना है.
ऐसे में हम सभी को और ज्यादा अलर्ट रहने की आवश्यकता है. पूरे रूटलाइन में जितने भी दंडाधिकारी, मजिस्ट्रेट, पुलिस बल की तैनाती की गयी है, वे सभी अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर मुस्तैदी से डटे रहेंगे. श्रद्धालुओं को सिंगल कतार में कतारबद्ध करते हुए मंदिर की ओर भेजेंगे.
सभी को एक समान गति से बिना गैप किये कतार को आगे बढ़ायेंगे. कतार को तोड़ कर घुसपैट व अफरा-तफरी की स्थिति नहीं हो इन बातों का विशेष ध्यान रखते हुए अपने ड्यूटी पर पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement