देवघर : दूसरी सोमवारी की व्यवस्था को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बाबा मंदिर, शिवगंगा, जलसार पार्क, तिवारी चौक, बीएड काॅलेज, नंदन पहाड़, बेलाबगान मोड़ व रूट लाइन का निरीक्षण किया. डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस जवानों को श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखने का निर्देश दिया.
सुरक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि सभी को 24×7 एक्टिव मोड में मुस्तैद रहना है. डीसी ने नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया कि पूरी तरह से एक्टिव रह कर संपूर्ण मेला क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर पैनी नजर रखा जाये. क्यू काॅम्प्लेक्स, नेहरू पार्क एव बीएड काॅलेज, नंदन पहाड़ में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों व अधिकारियों को निर्देश दिया कि दूसरी सोमवारी को अपने कर्तव्य स्थल पर पूरे अनुशासन व विनम्रता के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में पूरी तत्परता से कार्य करेंगे.
डीसी ने मेटल लाइट व आस्का लाइट दूसरी सोमवारी से पहले ही जगह पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस मौके पर एसडीओ विशाल सागर, सहायक मंदिर प्रभारी आनंद कुमार तिवारी व संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि थे.