22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल परगना में अबतक 10 फीसदी रोपनी

मौसम : दो दिनों में छह जिलों में 343 एमएम बारिश, किसानों की बढ़ी उम्मीदें दुमका : संताल परगना में पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से खेतों में जान आ गयी है. मानसून आने के बाद भी उम्मीद के अनुरूप बारिश नहीं होने से निराश किसानों को बड़ी राहत मिली है. किसानों […]

मौसम : दो दिनों में छह जिलों में 343 एमएम बारिश, किसानों की बढ़ी उम्मीदें

दुमका : संताल परगना में पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से खेतों में जान आ गयी है. मानसून आने के बाद भी उम्मीद के अनुरूप बारिश नहीं होने से निराश किसानों को बड़ी राहत मिली है. किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. खेतों में अच्छा खासा पानी ठहर गया है. अगर, इस सप्ताह भी अच्छी खासी बारिश होती है तो धान रोपनी में तेजी आयेगी. संताल परगना के छह जिलों जुलाई माह में 237.80 एमएम बारिश हुई है. 24 व 25 जुलाई को सबसे अधिक बारिश हुई है.

इसमें साहिबगंज में सबसे अधिक 24 जुलाई को 74 एमएम व 25 जुलाई को 16.4 एमएम बारिश हुई है. दो दिनों की बारिश के बाद पूरे संताल परगना में अबतक दस फीसदी रोपनी हो चुकी है. पिछले वर्ष की तुलना में इस महीने ठीक-ठाक बारिश हुई है. हालांकि, 2017 में राेपनी 25 जुलाई तक 30 फीसदी हो चुकी थी. कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, धान की रोपनी में सबसे अच्छी स्थिति पाकुड़ व साहिबगंज जिले की है. पाकुड़ में अब तक 10,584 व साहिबगंज में 8966 हेक्टेयर भूमि में राेपनी हो चुकी है.

संताल परगना में इस वर्ष 3,64,500 हेक्टेयर भूमि में धान की रोपनी का लक्ष्य है. जिसमें से 36,171 हेक्टेयर भूमि में रोपनी हो गयी है. मक्का के आच्छादन का लक्ष्य 93220 हेक्टेयर में है, जिसमें अब तक 60,426 हेक्टेयर भूमि में मक्का की बोआई हो चुकी है. धान की रोपनी अधिकांश निचले इलाके में हुई है. ऊंचे इलाके में रोपनी के लिए अधिक बारिश की आवश्यकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिनों में संताल परगना में बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें