देवघर : श्रावणी मेला की पहली सोमवारी को शहर के विभिन्न हिस्सों में जाम का नजारा रहा. शाम छह बजे से रात करीब नौ बजे तक देवघर कॉलेज मोड़ से भुरभुरा मोड़ तक जाम लगा रहा. वाहनों की लंबी कतार व लोगों के भीड़ के कारण एंबुलेंस भी फंसा रहा.
Advertisement
सर्कुलर रोड में तीन घंटे रहा जाम
देवघर : श्रावणी मेला की पहली सोमवारी को शहर के विभिन्न हिस्सों में जाम का नजारा रहा. शाम छह बजे से रात करीब नौ बजे तक देवघर कॉलेज मोड़ से भुरभुरा मोड़ तक जाम लगा रहा. वाहनों की लंबी कतार व लोगों के भीड़ के कारण एंबुलेंस भी फंसा रहा. जाम इस कदर था कि […]
जाम इस कदर था कि एंबुलेंस चालक दूसरा रास्ता भी ढूंढ़ नहीं पा रहे थे. ऑन ड्यूटी पुलिस के जवान भी जाम को छुड़ा पाने में सक्षम नहीं दिखे. यही हाल फव्वारा चौक से मंदिर मोड़, मंदिर मोड़ से झौंसागढ़ी बरगाछ के पास रहा.
यहां प्राइवेट बस चालक यात्रियों को बसों पर बैठने के लिए सड़कों के किनारे बसों को लगाये रखा. मंदिर मोड़ सहित सुविधा होटल के समीप, फव्वारा चौक, आरएल सर्राफ हाइस्कूल मोड़ पर सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक अपना-अपना ऑटो लगाये रखा. यहां भी ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से मूक दर्शक बनी रही.
देवघर कॉलेज मोड़ से भुरभुरा मोड़ तक तीन घंटे तक जाम रहा
घंटों जाम में फंसी रही एंबुलेंस, लोगों को आवागमन में हुई परेशानी
फव्वारा चौक से मंदिर मोड़, बरगाछ तक प्राइवेट बस व ऑटो चालकों का सड़कों पर कब्जा रहा
पुलिस जवान भी जाम छुड़ाने में रहे नाकाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement