देवघर : रिखियापीठ में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव मंगलवार को संपन्न हुआ. इस दौरान गुरु पादुका पूजन एंव गुरु पूजा की गयी. सुबह आठ बजे काशी के पंडितों ने स्वामी सत्यानंद जी के महासमाधि पर गुरु पूजा की. स्वामी सत्संगी जी उपस्थिति में देश-विदेश से आये शिष्यों को गुरु दीक्षा दी गयी.
स्वामी सत्संगी जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को गुरु का सानिध्य प्राप्त करना चाहिए. गुरु के आशीर्वाद से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. गुरु व शिष्य की परंपरा वर्षों से चलती आ रही है. गुरु के बगैर जीवन अधूरा है. अपने गुरु के संकल्प को पूरा करना एक सच्चे शिष्य का लक्ष्य होना चाहिए. इस अनुष्ठान में रिखिया के कन्याओं ने गुरु प्रार्थना व गुरु को समर्पित कीर्तन प्रस्तुत किये.