18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\मेले में 10 फीसदी अधिक जवानों की लगी है ड्यूटी

श्रावणी मेला. आइजी ने की बैठक, कहा देवघर : संताल परगना रैंज के आइजी रंजीत कुमार प्रसाद ने मंगलवार को सूचना भवन में रैफ, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट सहित मेला ड्यूटी में आये सभी डीएसपी के साथ बैठक कर उन्हें कर्तव्य की जानकारी दी. इस दौरान आइजी ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि सभी ईमानदारी […]

श्रावणी मेला. आइजी ने की बैठक, कहा

देवघर : संताल परगना रैंज के आइजी रंजीत कुमार प्रसाद ने मंगलवार को सूचना भवन में रैफ, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट सहित मेला ड्यूटी में आये सभी डीएसपी के साथ बैठक कर उन्हें कर्तव्य की जानकारी दी. इस दौरान आइजी ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि सभी ईमानदारी व सेवा भाव से अपनी-अपनी ड्यूटी करें. ड्यूटी में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

ड्यूटी स्थल से जो पदाधिकारी अनुपस्थित मिलेंगें, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को रिपोर्ट की जायेगी. आइजी ने कहा कि कांवरियों के साथ विनम्रता से बर्ताव करें. बैठक के पश्चात आइजी ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को ड्यूटी के बारे में जानकारी दी गयी. पिछले साल की तुलना इस श्रावणी मेले में 10 प्रतिशत अधिक पुलिसकर्मियों को व्यवस्था में लगाया गया है. आइजी ने कहा कि रात को गाड़ियां चलती है, इसलिए देवघर-बासुकिनाथ पथ पर सड़क के अलावा किनारे के पेड़ पर भी रिफ्लेक्टर लगाये गये हैं, ताकि उन्हें रुट की जानकारी मिल सके.

इससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि देवघर-बासुकिनाथ के लिए छोटी गाड़ियां चलेंगी, लेकिन सभी ट्रैफिक नियम व रुट का अनुपालन करेंगे. नियम तोड़ने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई होगी. मौके पर डीआइजी राजकुमार लकड़ा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, सीसीआर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा, रैफ कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट, डीएसपी मुख्यालय विकास सिंह जामुदा, साइबर डीएसपी नेहा बाला, जैप-5 के डीएसपी अरुण कुमार राय व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें