देवघर में दो आरओबी निर्माण की मिली विभागीय स्वीकृति
Advertisement
रांगा मोड़ पर बनेगा आरओबी
देवघर में दो आरओबी निर्माण की मिली विभागीय स्वीकृति श्रावणी मेला के बाद होगी टेंडर की प्रक्रिया दूसरे चरण में तिवारी चौक पर बनेगा आरओबी 2020 श्रावणी मेला से पहले आरओबी बनाने की तैयारी जिला प्रशासन ने भेजा था प्रस्ताव देवघर : जिला प्रशासन इस साल श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर सुविधाएं देने के […]
श्रावणी मेला के बाद होगी टेंडर की प्रक्रिया
दूसरे चरण में तिवारी चौक पर बनेगा आरओबी
2020 श्रावणी मेला से पहले आरओबी बनाने की तैयारी
जिला प्रशासन ने भेजा था प्रस्ताव
देवघर : जिला प्रशासन इस साल श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ अगले साल श्रावणी मेला की तैयारी में भी जुट गया है. जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेले में सुलभ आवागमन के मद्देनजर भेजे गये प्रस्ताव के बाद पहले चरण में रांगा मोड़ पर आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है.
श्रावणी मेला के बाद आरओबी निर्माण का टेंडर सहित अन्य कार्रवाई की जायेगी. दूसरे चरण में तिवारी चौक पर आरओबी का निर्माण कराया जायेगा. आरओबी के निर्माण होने से कांवरिये कांवरिया पथ होते हुए ओवर ब्रिज के माध्यम से सीधे हिंदी विद्यापीठ रोड में प्रवेश कर जायेंगे. इससे कांवरियों के दुर्घटना होने की संभावना लगभग खत्म हो जायेगी. वहीं छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन में सभी व्यवधान भी खत्म हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement