10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर : तीन दिनों तक ट्रैक किनारे पड़ा रहा शव

मधुपुर : रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल से दो किलोमीटर आगे लालगढ़ मोहल्ले के निकट रेलवेे ट्रैक किनारे तीन दिनों से एक महिला का क्षत विक्षत शव पड़ा रहा. इस दौरान शव को कुत्ते व पक्षी नोचते रहे. शव पड़े रहने की सूचना मधुपुर थाना के तरफ से जीआरपी को शुक्रवार की सुबह दी […]

मधुपुर : रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल से दो किलोमीटर आगे लालगढ़ मोहल्ले के निकट रेलवेे ट्रैक किनारे तीन दिनों से एक महिला का क्षत विक्षत शव पड़ा रहा. इस दौरान शव को कुत्ते व पक्षी नोचते रहे. शव पड़े रहने की सूचना मधुपुर थाना के तरफ से जीआरपी को शुक्रवार की सुबह दी गयी. लेकिन जीआरपी ने मेमो के इंतजार में शव को नहीं उठाया.

जीआरपी को स्टेशन प्रबंधक ने रविवार को मेमो दिया. इसके बाद तकरीबन 55 घंटे बाद महिला के शव को रेल पुलिस ने रविवार दोपहर दो बजे हटाया. बताया जाता है कि महिला का शव अत्यधिक क्षत विक्षत था. रेलवे पोल संख्या 291/7 के पास पड़ा रहा.
शव होने की सूचना मधुपुर पुलिस को शुक्रवार सुबह को मिली थी. मधुपुर पुलिस मौके पर जाकर मामले की जांच की थी. इसके बाद घटना को रेल क्षेत्र का बताते हुए मोबाइल से इसकी सूचना रेल पुलिस को दे दी गई थी.
कई अन्य लोगों ने भी रेल पुलिस को शुक्रवार को ही शव होने की सूचना दी थी. शुक्रवार को जब रेल थाना प्रभारी हरेराम दुबे से यूडी होने की जानकारी मीडिया कर्मियों ने मांगी तो उन्होंने बताया कि किसी प्रकार के यूडी का मेमो उन्हें नहीं मिला है.
इस पूरे घटना ने मानवता को तार तार कर दिया है. बताते चले कि रेल पुलिस को मेमो मिलता है, इसी मेमो को रेल पुलिस टिकट बुकिंग काउंटर पर लेकर जाती है. जहां से उसे शव को दाहसंस्कार के लिए दो हजार रुपए तत्काल मिलता है. इसी मेमो के इंतजार में रेल पुलिस ने शव को शुक्रवार से रविवार दोपहर तक नहीं हटाया.
कहते हैं रेल थाना प्रभारी
शुक्रवार को किसी ने शव होने की अधिकारिक सूचना या स्टेशन प्रबंधक ने मेमो नहीं दिया था. बगैर मेमो के शव को कहां खोजते. रविवार को शव होने का मेमो देने के बाद दोपहर को शव को हटा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रथमदृष्ट्या यह ट्रेन दुर्घटना का मामला लगता है. लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या है या आत्महत्या.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें