वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांझी जंगल में छापेमारी की. इस दौरान 13 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर लोगों से साइबर ठगी कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया गया तथा कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपितों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक गांव निवासी राजा कुमार, शिवनगर गांव निवासी गौतम कुमार यादव, टुनटुन कुमार यादव, रमेश कुमार यादव, दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के बुढ़ीकुरा गांव निवासी सोहन कुमार मंडल, चितरा थाना क्षेत्र के दुमदुमी गांव निवासी प्रशांत कुमार दास, सारठ थानांतर्गत पथरड्डा ओपी क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी पवन दास, करैया गांव निवासी छोटू कुमार दास, मधुपुर थाना क्षेत्र के नवापतरो गांव निवासी नकुल कुमार दास, देवीपुर थाना क्षेत्र के बरगुनिया गांव निवासी सिकंदर कुमार दास, सीमावर्ती बिहार के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के रांगाटांड़ गांव निवासी वर्तमान में मधुपुर के नवापतरो गांव में रहने वाला पप्पू कुमार दास, सारवां थाना क्षेत्र के कुंडा गांव निवासी सचिन दास व बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ वर्तमान में कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में रह रहा फहद खान शामिल हैं. पूछताछ के क्रम में आरोपितों ने बताया कि ये लोग मुख्य रूप से पीएम किसान योजना के लाभुकों को फोन कर योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर फर्जी लिंक भेजकर ठगी का शिकार बनाते हैं. वहीं फर्जी फोन पे व पेटीएम का कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैश बैंक व इनाम मिलने का झांसा देकर ठगी करते हैं. इन आरोपितों के पास से छापेमारी टीम द्वारा 14 मोबाइल सहित 19 सिम कार्ड व चार प्रतिबिंब टारगेटेड सिमकार्ड जब्त किये गये. जांच में इनलोगों के पास से बरामद चार मोबाइल नंबरों के खिलाफ प्रतिबिंब एप व नौ मोबाइल नंबराें के विरुद्ध जेएमआइएस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिली हैं. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी सहित एसआइ अजय कुमार व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. हाइलाइट्स -14 मोबाइल सहित 19 सिम कार्ड व चार प्रतिबिंब टारगेटेड सिमकार्ड जब्त -जब्त चार मोबाइल नंबरों के खिलाफ प्रतिबिंब एप व नौ मोबाइल नंबराें के विरुद्ध जेएमआइएस पोर्टल पर मिले ऑनलाइन शिकायत -मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांझी जंगल में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है