देवघर : बंपास टाउन निवासी मिरतेश शर्मा ने इंडिया मार्ट के जरिये 10 किलो इलायची, पांच किलो जावित्री व 25 किलो स्टार का आर्डर कर 27,375 रुपये एक्सिस बैंक के माध्यम से एनइएफटी किया था. आशंका है कि वह ठगी का शिकार हो गया. इस संबंध में साइबर थाने में आवेदन देकर उसने कार्रवाई का आग्रह किया है.
जिक्र है कि छह मई को इंडिया मार्ट के सेलर नई दिल्ली के जनकपुरी निवासी किशन ट्रेडिंग कंपनी के नफीश खान को यह आर्डर दिया था और रुपये उनके एकाउंट में ट्रांसफर किया था. बहुत दिन तक आर्डर नहीं आया. पूछताछ करने पर पहले बीमारी का बहाना बनाया गया. फिर फर्जी ट्रांसपोर्ट का बिल उपलब्ध कराया गया. सामान नहीं आने पर पैसा वापस करने कहा गया तो वाटसअप पर धमकी दी गयी. साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.