14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून के लिए थोड़ा इंतजार

देवघर : देवघर सहित संताल परगना के कई जिलों में हीट वेब चलने के बाद मंगलवार से आसमान में बादल छाये रहे. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, झारखंड में 19-20 जून से मॉनसून आने की उम्मीद जतायी गयी है. इससे तापमान में गिरावट की संभावना बढ़ रही है. मौसम […]

देवघर : देवघर सहित संताल परगना के कई जिलों में हीट वेब चलने के बाद मंगलवार से आसमान में बादल छाये रहे. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, झारखंड में 19-20 जून से मॉनसून आने की उम्मीद जतायी गयी है. इससे तापमान में गिरावट की संभावना बढ़ रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, ऐसी भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि अरब सागर के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘वायु’ ज्यादा असरदार रहा, तो मॉनसून के लिए देवघरवासियों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.करीब एक हफ्ते की देरी के बाद केरल में तीन दिन पहले मॉनसून ने एंट्री मारी, लेकिन उसका असर झारखंड के देवघरवासियों को अभी करीब एक हफ्ते से ज्यादा इंतजार करना होगा. बताते चलें कि सामान्‍यत: मानसून 10-12 जून को झारखंड में दस्‍तक देने लगा था.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, झारखंड के मीडिल और नार्थ-इस्ट के अलावा देवघर में भी अगले दो-तीन दिन तक गरम हवा चलेगी. हालांकि कुछ इलाकों में छिट-पुट बारिश होगी. कुछ दिनों तक देवघर, दुमका व पाकुड़ से सटे जिलों में तापमान 42 से 43 डिग्री तक रहने की उम्मीद है.इससे पूर्व मई माह के कुछ दिनों तक देवघर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया था.
बीच में पांच जून को झमाझम बारिश हो जाने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है. 10 मई को पुन: मौसम विभाग के अनुसार देवघर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया.विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो अगले 12-13 जून तक लगभग पूरे जिले में लू चलने की संभावना है. रविवार को जिले का तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इससे बचने की चेतावनी विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें