देवघर : देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर जमुआ गांव के समीप ग्लैमर बाइक को बचाने में तेज गति से आ रहे हाइवा ने श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो में धक्का मार दिया.
इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई गोड्डा जिले के पौड़ेयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत देवडांड गांव निवासी अनसुइया देवी (70) की इलाज के दौरान देवघर सदर अस्पताल में मौत हो गयी. वहीं इसी घटना में घायल हुए शशि देवी, बोआरीजोर निवासी कौशल यादव, देवांशु कुमार, शनि कुमार, हरिपुर बेड़ा निवासी चंपा देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है. बताया गया कि स्कॉर्पियो पर सवार होकर सभी पूजा करने बासुकिनाथ जा रहे थे. उसी दौरान यह घटना हुई.