देवघर : देवघर व आसपास के क्षेत्रों में चार दिनों में हुई ओला व वृष्टि से लाखों रुपये की सब्जियां बर्बाद हो जाने से सब्जी उत्पादक किसान सदमे में हैं. ओला वृष्टि व भारी बरसात से मोहनपुर प्रखंड के महत्वाइनडीह गांव के अपने खेतों में बर्बाद हुई सब्जियों (टमाटर सहित झींगा, करेला, कद्दू, नेनुआ, पालक साग, गेंनारी साग) अौर गेहूं को देख किसानों की आखों में आंसू तक आ गये हैं.
ओला वृष्टि से टमाटर के अलावा दूसरी अन्य सब्जियों व फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इलाके के अनेक सब्जी उत्पादक किसान एक-एक दिन में ही तीन से चार हजार रुपये के टमाटर स्थानीय बाजारों में बेच रहे थे. अभी टमाटर का सीजन लगभग 15 दिन ओर चलना है. लेकिन अचानक हुई ओलावृष्टि से खेतों में तैयार तथा तैयार होने के कगार पर खड़े टमाटर पूरी तरह से बर्बाद हो गये. इससे प्रभावित किसानों ने बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग शुरू कर दी है.