14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार वर्ष साल पहले लापता महिला दो बच्चों के साथ पहुंची रेल थाना

हरियाणा के युवक से रचाया प्रेम विवाह दो बच्चे होने के बाद पति की हो गयी सड़क हादसे में मौत मधुपुर : रेलवे स्टेशन से चार वर्ष पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुई एक महिला सोमवार को अपने माता-पिता के साथ रेल थाना पहुंची. पुलिस को पूरी आपबीती सुनाते हुए बताया कि फरवरी 2015 में […]

हरियाणा के युवक से रचाया प्रेम विवाह

दो बच्चे होने के बाद पति की हो गयी सड़क हादसे में मौत

मधुपुर : रेलवे स्टेशन से चार वर्ष पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुई एक महिला सोमवार को अपने माता-पिता के साथ रेल थाना पहुंची. पुलिस को पूरी आपबीती सुनाते हुए बताया कि फरवरी 2015 में वह अपने माता-पिता व छोटी बहन के साथ गिरिडीह स्थित अपने घर से मधुपुर होते हुए मामा घर जा रही थी.

तीन-चार दिन रहने के बाद सपरिवार वापस मधुपुर स्टेशन पहुंची. जहां से उसे गिरिडीह सवारी ट्रेन से वापस गांव लौटना था. इसी क्रम में मधुपुर स्टेशन से वह लापता हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने मधुपुर रेल थाना में 22 फरवरी 2015 को अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से लड़की लापता थी.

अपने माता-पिता और दो बच्चे के साथ सोमवार को रेल थाना लौटने के बाद अनिता ने बताया कि उसके माता-पिता अत्यंत गरीब हैं. इसलिए उसने सोचा कि वह अपने माता-पिता पर बोझ न बनकर नौकरी करेगी. इसके बाद वह मधुपुर से ही बिना कुछ बताये दिल्ली चली गयी. दिल्ली में उसने एक किराना दुकान में नौकरी की.

वह जिस किराना दुकान में काम कर रही थी. उसी के बगल में हरियाणा के सोनीपत का यशपाल नामक युवक रहता था. वह बराबर दुकान में सामान खरीदारी के लिए आता जाता था. प्रेम होने के बाद दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद एक पुत्र व एक पुत्री हुई. इस बीच मार्च 2018 में पति यशपाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जिसके बाद ससुराल में उसे प्रताड़ित करने लगे. कुछ महीनों तक जैसे तैसे रही.

लेकिन, प्रताड़ना और आर्थिक तंगी से परेशान होकर वह वापस रविवार को गिरिडीह स्थित अपने गांव पहुंच गयी. इसके बाद उसके माता-पिता जिन्होंने रेल थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. वे लोग लड़की और उसके बच्चों को लेकर रेल थाना पहुंचे व अपना बयान दर्ज कराया. रेल पुलिस ने रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने के बाद उसे वापस माता-पिता के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें