देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट व छिनतई की घटना की एफआइआर दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में पीड़ित मीठू झा ने कहा कि वह शुक्रवार की सुबह अपनी जमीन पर मकान निर्माण कार्य करा रहा था.
इसी क्रम में गांव के राजेश झा, मकुन झा, बबलु झा मिलकर आये और जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए तीन लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने लगे.
जिसका विरोध करने पर सभी ने मिलकर लाठी-डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही पीड़ित के पैकेट से 2500 रुपये छीन कर फरार हो गया. घटना को लेकर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.