देवघर : बसंत पंचमी से पहले शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम ने ली करवट और बूंदा-बांदी शुरू हो गयी. पूरे दिन तथा देर रात तक रूक-रूक कर बारिश होती रही. इससे फिर ठंड लौट आयी है. पिछले चार-पांच दिनों से मौसम में जो गर्माहट दिख रही थी, वह अचानक से गायब हो गयी. अब फिर से सर्द हवा चलने लगी है. दिन भर आकाश में बादल छाये रहे. लोग घर में रखे बरसाती, छाता, रैनकोट आदि को निकालने को विवश हो गये.
Advertisement
देवघर : मौसम ने ली करवट, तापमान गिरने से बढ़ी ठंड, रिमझिम बारिश से लौटी कनकनी
देवघर : बसंत पंचमी से पहले शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम ने ली करवट और बूंदा-बांदी शुरू हो गयी. पूरे दिन तथा देर रात तक रूक-रूक कर बारिश होती रही. इससे फिर ठंड लौट आयी है. पिछले चार-पांच दिनों से मौसम में जो गर्माहट दिख रही थी, वह अचानक से गायब हो गयी. अब फिर […]
इससे लोग घरों में दुबके रहे. हल्की बारिश ने पूरे जिले का मौसम ठंडा कर दिया. फागुन की गरमाहट में अचानक बदलाव आ गया और लोग ठंड से ठिठुरते दिखायी दिये. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदल रहा है. हवा का रुख पश्चिमोत्तर होने से विक्षोभ का रुख झारखंड की ओर है. इससे झारखंड के सीमावर्ती जिले ज्यादा प्रभावित होंगे. खासकर पलामू, संताल प्रमंडल के सभी जिलों में घने बादल छाने और बारिश होने की संभावना है.
बारिश से गेहूं व चना को फायदा
शुक्रवार को हुई बारिश से गेहूं व दलहन के फसलों को फायदा पहुंचा है. कृषि वैज्ञानिक डॉ पीके सिंह ने बताया कि गेहूं के फसलों की सिंचाई के लिए यह बारिश उपयोगी साबित होगा, जबकि चना के लिए फायदेमंद है. बारिश से आलू के खेत में सिंंचाई होगी, लेकिन लत्तेदार सब्जियों को मामूली नुकसान होगा. शेष अन्य सब्जियों को यह पानी लाभ ही पहुंचायेगी.
बारिश से चरमरायी बिजली आपूर्ति व्यवस्था
रिमझिम बारिश के कारण शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. इस कारण शहरी क्षेत्र के कई फीडरों-11 केवी बैजनाथपुर एक नंबर, 11 केवी कॉलेज फीडर, 11केवी सिटी वन व 11 केवी शिवगंगा आदि में कई ट्रांसफार्मरों में फाल्ट आ गया. शिवगंगा के समीप एक ट्रांसफार्मर में फाल्ट के कारण शिवंगगा, रघुनाथपुर, झौंसागढ़ी, शिवपुरी आदि मुहल्ले में शाम चार बजे के बाद से बिजली गुल हो गयी. पांच से छह घंटे के बाद बैजनाथपुर-एक नंबर फीडर छोड़ सभी में आपूर्ति बहाल की गयी. जबकि रात्रि 10.45 बजे तक उक्त फीडर क्षेत्र के आजाद चौक के समीप फाल्ट ढूंढ़ने में विभागीय अभियंता व कर्मी जुटे हुए थे. जेई आशीष पटेल ने बताया कि बारिश के कारण कई ट्रांसफार्मरों में फाॅल्ट हो गया था. मरम्मत के बाद बाजार क्षेत्र को छोड़ कर रात्रि 9.30 बजे तक लाइन चालू कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement