देवघर : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांझी जंगल के समीप शुक्रवार अहले सुबह श्रद्धालुओं से भरी पिकअप में सामने से आ रही गैस सिलिंडर भरी ट्रक (डब्ल्यूबी 39 बी 5568) ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि पिकअप खड़ी थी और ट्रक टक्कर मारते हुए आगे निकल गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही तीन महिला समेत चार श्रद्धालुओं की मौत हो गयी.
जबकि 15 श्रद्धालु घायल हो गये. घायलों में आठ की हालत गंभीर है. सभी को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है. गंभीर घायलों में लक्ष्मण मंडल, रामबली मंडल, प्रमिला देवी, गणेश मंडल, बिंदेश्वरी मंडल, विनोद कुमार मंडल, बबलू मंडल, घनश्याम मंडल और आंशिक घायलों में संजय कुमार, मिथुन कुमार, शंभू मंडल, रामगोविंद मंडल, नवलकिशोर मंडल, उपेंद्र मंडल व देवनारायण मंडल शामिल हैं. मृतक व घायल सभी बिहार अंतर्गत समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर गंगाराही गांव के रहने वाले हैं.
बैद्यनाथधाम में पूजा करने के बाद सभी बासुकीनाथ जा रहे थे. उसी क्रम में यह घटना हुई. घटना के बाद कुछ दूर आगे भागने के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया, जिसे मोहनपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने 108 एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजवाया.
इस संबंध में गंगाराही गांव के ही शंकर कुमार मंडल का बयान रिकॉर्ड कर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी एसआइ राजबल्लभ सिंह ने मोहनपुर थाने को भेज दिया, जिसपर वहां ट्रक चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. उधर सभी मृतकों के शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. इसके पश्चात मृतकों का शव परिजनों को सौंप दिया गया.