20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : अव्यवस्थित तरीके से चल रहा सड़कों का काम

देवघर : इन दिनों शहर में सड़क व नाला निर्माण तथापेवर लगाने काम पूरी तरह मनमाने ढंग से चल रहा है. काम के दौरान स्थल पर इतनी अव्यवस्था है कि राहगिरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. सत्संग चौक पर आरओबी निर्माण के दौरान अव्यवस्था की वजह से देवघर-जसीडीह मार्ग में गुजरने वाली गाड़ियां […]

देवघर : इन दिनों शहर में सड़क व नाला निर्माण तथापेवर लगाने काम पूरी तरह मनमाने ढंग से चल रहा है. काम के दौरान स्थल पर इतनी अव्यवस्था है कि राहगिरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. सत्संग चौक पर आरओबी निर्माण के दौरान अव्यवस्था की वजह से देवघर-जसीडीह मार्ग में गुजरने वाली गाड़ियां जाम में फंस रही है. बाइक चालक, साइिकल चालक व पैदल चलने वालों को काफी कठनाई हो रही है.

सत्संग आरओबी निर्माण के दौरान गड्ढे की खुदाई कर मेटेरियल जैसे-तैसे बिखेर कर छोड़ दिया गया है. निर्माणाधीन आरओबी के किनारे पैदल रास्ता तो बिल्कुल चलने लायक नहीं है, जगह-जगह गड्ढे व जलजमाव की स्थित रहती है. खुदाई के बाद किनारे पैदल चलने के लिए लेबलिंग नहीं है. देवघर-जसीडीह मार्ग में सत्संग चौक पर काम के दौरान मिट्टी सड़क पर अक्सर आ जाती है.

एनएच कार्यालय से नगर भवन से मंदिर मोड़ तक पेवर लगाने की योजना है. पेवर लगाने के लिए सड़क किनारे गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है, अब तक पेवर लगाने का काम चालू नहीं हुआ है. गड्ढे की खुदाई पांच दिनों पहले हो चुकी है, लेकिन पेवर लगाने का काम शुरू नहीं हुआ है. इस व्यस्ततम मार्ग में गड्ढे की वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

गड्ढे के कारण छोटी वाहन साइड नहीं हो पाती है, जिससे मंदिर मोड़ से नगर भवन तक जाम की स्थिति बनी रहती है. दोनों काम में विभाग की सही मॉनिटरिंग नहीं होने से ठेकेदार मनमाने ढंग से धीमा व अव्यवस्थित तरीके से काम कर रहे हैं. यही स्थिति बमबम बाबा पथ व सर्कुलर रोड के नाला निर्माण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें