28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : ब्लैकमेलिंग में गयी महिला की जान, मधुपुर का युवक गिरफ्तार

देवघर : जसीडीह स्टेशन के समीप होटल हिल व्यू के कमरे में सोमवार देर रात हुई 45 वर्षीय महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया. इस संबंध में जसीडीह थाने के एसआइ आरपी मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि उक्त महिला की हत्या ब्लैकमेलिंग के कारण की गयी. महज 1000 […]

देवघर : जसीडीह स्टेशन के समीप होटल हिल व्यू के कमरे में सोमवार देर रात हुई 45 वर्षीय महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया. इस संबंध में जसीडीह थाने के एसआइ आरपी मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि उक्त महिला की हत्या ब्लैकमेलिंग के कारण की गयी. महज 1000 रुपये के खातिर मधुपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर नवाडीह गांव निवासी रोहित राय ने उसे मार डाला. रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल भी लिया है.
पूछताछ में पुलिस को उसने जानकारी दी है कि शारीरिक शोषण के बाद उक्त महिला उससे 2000 रुपये मांग रही थी. 1000 रुपये देने पर उसने पुलिस को फोन कर रेप केस में फंसा देने की बात कही. इसके बाद ही उसी की साड़ी से गला दबाकर उसने महिला की हत्या कर दी. घटना के बाद लाश को वहीं छोड़ कर होटल के कमरे में ताला बंद कर वह फरार हो गया. रोहित ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि घटना के पूर्व दोनों ने दो बोतल देसी शराब खरीदी थी और स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 के समीप खाली स्थान पर बैठकर साथ में शराब पी थी. इसके बाद दोनों हिल व्यू होटल गये, जहां कमरा देने के एवज में 700 रुपये मांगा तो दोनों देवघर के टावर चौक के समीप होटल में गये थे.
वहां होटल वाले ने कमरे के लिए एक हजार रुपये व पहचान पत्र मांगा तो लौटकर पुन: हिल व्यू होटल पहुंचे. वहां 500 रुपये देकर बिना आइडी के कमरे लिया था. जसीडीह पुलिस के अनुसार एक महीने पूर्व भी दोनों ने हिल व्यू होटल में ही कमरा लेकर अनैतिक कार्य किया था, जो होटल वाले छिपा रहे थे. मामले में पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. महिला का शव मिलने के बाद पुलिस हत्यारोपित की पहचान के लिए होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. महिला व युवक की पहचान के लिए आसपास के लोगों व स्टेशन पर के लोगों को फुटेज दिखा रही थी. तभी पुलिस को जानकारी मिली कि युवक मधुपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर नावाडीह गांव निवासी रोहित राय जैसा लग रहा है.
कई महीने से वह मधुपुर से आकर देवघर-जसीडीह में ऑटो चलाता है. शुक्रवार रात में गुप्त सूचना मिली कि रोहित जसीडीह आ रहा है, तभी यहां आने पर उसे दबोच लिया गया. उधर शुक्रवार को ही महिला के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस आकर उसकी पहचान की थी और शव रिसिव कर अंत्येष्टि भी की थी. रोहित वर्ष 2010 में अपनी पत्नी संजू देवी की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. वर्ष 2012 में वह नगर थाना क्षेत्र से ऑटो छिनतई कर चालक की हत्या के आरोप में भी जेल गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें