सारठ : स्थानीय डाकबंगला प्रांगण में 160 किसानों के बीच भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 160 पंपसेट का वितरण कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया. मंत्री ने कहा कि जिन किसानों को पूर्व में तालाब, कुआं, डोभा, परकुलेशन टैंक आदि दिया गया है, वैसे लाभुक पंपसेट मिलने के बाद खेतों में पटवन कर सकेंगे.
Advertisement
सारठ : 160 किसानों को मिला पंपसेट
सारठ : स्थानीय डाकबंगला प्रांगण में 160 किसानों के बीच भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 160 पंपसेट का वितरण कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया. मंत्री ने कहा कि जिन किसानों को पूर्व में तालाब, कुआं, डोभा, परकुलेशन टैंक आदि दिया गया है, वैसे लाभुक पंपसेट मिलने के बाद खेतों में पटवन कर सकेंगे. पूरे राज्य […]
पूरे राज्य में पच्चीस हजार पंपसेट का किसानो के बीच वितरण किया जाना है. इसमें सारठ एवं पालाेजोरी के किसानों के बीच 800 पंपसेट का वितरण इस वर्ष किया जायेगा.
यह नब्बे प्रतिशत अनुदान पर किया जा रहा है और किसानों को 2250 रुपये का अंशदान करना होगा. कृषि मंत्री ने कहा कि विरोधी तरह-तरह की अफवाह उड़ा रहे हैं. अब जमींदारी गयी, गरीब जाग चुके हैं.
दो फरवरी को 65 करोड़ की लागत से बनने वाले सहरजोरी -आसनबनी पथ का शिलान्यास किया जाएगा. तीन फरवरी को मयुरचुरा-कोल्हड़िया पथ का शिलान्यास होगा. 10 फरवरी को पालाेजोरी डिग्री कॉलेज का उदघाटन किया जाएगा.
मौके पर बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अशोक सिंह, एसडीपीओ मधुपुर अरविंद उपाध्याय, भूमि संरक्षण पदाधिकारी रामकुमार सिंह, जेई निरंजन कुमार, विष्णु राय, शेखर सिंह, नुनू सिंह, देबू पोद्दार, टिंकू फोटोग्राफर, अनिल यादव, विनोद मंडल समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement