Advertisement
देवघर : अनोखे अंदाज में प्रभातफेरी के साथ मेले का आगाज
देवघर : 18वां पुस्तक मेला का आगाज हो गया है. आयोजक द्वारा बुक कैरेक्टर परेड सह एक प्रभातफेरी निकाली गयी. जिसको मेला समिति के सदस्य प्रो रामनंदन सिंह, पवन टमकोरिया, आलोक मल्लिक, निर्मल कुमार ने सामूहिक रूप से हरी झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया. परेड में छोटे छोटे बच्चों ने विभिन्न पुस्तकों में […]
देवघर : 18वां पुस्तक मेला का आगाज हो गया है. आयोजक द्वारा बुक कैरेक्टर परेड सह एक प्रभातफेरी निकाली गयी. जिसको मेला समिति के सदस्य प्रो रामनंदन सिंह, पवन टमकोरिया, आलोक मल्लिक, निर्मल कुमार ने सामूहिक रूप से हरी झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया. परेड में छोटे छोटे बच्चों ने विभिन्न पुस्तकों में वर्णित पात्र और कार्टून कैरेक्टर के रूप को दर्शाते हुए रंग बिरंगे पोशाक में शामिल हुए थे.
अपने हाथों में विभिन्न शिलापट्ट एवं किताबें लिये हुए लोगों को पुस्तकों की महत्ता के बारे में संदेश दे रहे थे. बुक कैरेक्टर परेड में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने आकर्षक वेशभूषा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. रैली को सतरंगी बना डाला. जिस रास्ते से यह प्रभातफेरी गुजर रही थी, लग रहा था कि मानों पूरी बाबा नगरी पुस्तकमयी हो गयी हो. बुक करैक्टर परेड के माध्यम से देवघर पुस्तक मेला के प्रति पुस्तक प्रेमियों का ध्यान आकृष्ट करने के अलावा बच्चों को कहानी एवं महापुरुषों के जीवनी से जुड़ी सकारात्मक सोच वाली किताबों के प्रति आकर्षित करना भी था.
बुक परेड में डिवाइन पब्लिक स्कूल, गीता देवी डीएवी सातर , गीता देवी डीएवी कास्टर टाउन, एसकेपी विद्या विहार, विवेकानंद मध्य विद्यालय, ब्राइट कैरियर, रिच लुक प्ले स्कूल, बचपन प्ले स्कूल, बाल भारती स्कूल आदि के बच्चे शामिल हुए थे. बुक परेड की आयोजक शिक्षिका श्वेता शर्मा ने कहा कि ऐसे परेड से लोगों में पुस्तक मेला के प्रति रुझान बढ़ेगी.
जीवंत पात्रों के माध्यम से छोटे बच्चों को भी इन महान विभूतियों के बारे में पढ़ने की ललक बढ़ेगी और सीखने का मौका मिलेगा. जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास भी होगा. इस मौके पर डॉ जेसी राज, ममता किरण, अभिषेक सूर्य, प्रभाकर कापरी, रेणु सिंह, सूरज मोहन लाल दास, रौशन मिश्रा, नरेंद्र पंजियारा, रूपाश्री सहित पुस्तक मेला आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement